/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/XG6oy1DwzccATn5GoBfs.jpg)
लखनऊ में आज दिनभर बिजली रहेगी गायब Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाली है। गर्मी के इस दौर में जब तापमान तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे समय में विद्युत विभाग द्वारा कई इलाकों में मरम्मत कार्य के लिए दिनभर की बिजली कटौती की घोषणा की गई है। इस दौरान लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं को सात घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ेगा। विद्युत विभाग के अनुसार पुराने और जर्जर हो चुके फीडर तथा विद्युत लाइनों की मरम्मत के लिए यह शटडाउन किया जा रहा है। यह कटौती सुबह दस बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। इस दौरान संबंधित इलाकों में बिजली पूरी तरह बंद रहेगी।
तीन बड़े उपकेंद्र रहेंगे प्रभावित
बिजली विभाग ने जिन उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में बिजली कटौती की घोषणा की है, उनमें कमता, गोमती नगर विस्तार और निरालानगर उपकेंद्र प्रमुख हैं। इन उपकेंद्रों से जुड़ी रिहायशी सोसायटियों और कॉलोनियों में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। विभाग ने जनता से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य समय से निपटा लें और विभाग के इस जरूरी कार्य में सहयोग करें।
इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगी बिजली
कमता उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी, जिसमें विमल नगर और बैजनाथ सोसायटी शामिल हैं। इसी तरह, गोमती नगर विस्तार क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-1, सुलभ आवास योजना सेक्टर-6 और मलेशेमऊ में भी बिजली नहीं मिलेगी। इसके अलावा, निराला नगर उपकेंद्र से जुड़े चंद्रशेखर पार्क और चांदगंज क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिना बिजली के जूझेंगे हजारों लोग
बिजली कटौती के चलते सबसे ज्यादा असर गर्मी और पानी की उपलब्धता पर पड़ सकता है। इन्वर्टर और वाटर पंप बंद हो जाने से पीने और घरेलू कार्यों में इस्तेमाल होने वाले पानी की किल्लत सामने आ सकती है। इसके अलावा छोटे व्यवसाय और दुकानें भी प्रभावित होंगी। विद्युत विभाग ने साफ किया है कि यह कटौती नियोजित और तकनीकी जरूरतों के तहत की जा रही है, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति सुचारु बनी रहे। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अनावश्यक शिकायतों से बचें और विभाग के कार्य में सहयोग करें।