Advertisment

UP News : ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की ठगी में बिल्डर अनिल मिठास गिरफ्तार, नोएडा-मेरठ-दिल्ली में छापेमारी

बायर्स से धोखाधड़ी करने के मामले में बिल्डर अनिल मिठास को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लखनऊ के अधिकारियों ने नोएडा और मेरठ में उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स के कार्यालयों पर छापा मारा।इस दौरान पूछताछ से बच रहे आरोपित बिल्डर अनिल मिठास को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Shishir Patel
photo

बिल्डर अनिल मिठास गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नोएडा और गाजियाबाद में फ्लैट खरीदारों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित बिल्डर अनिल मिठास को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है। ईडी की टीमें गुरुवार को नोएडा, मेरठ और नई दिल्ली में बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थीं, जहां से अहम दस्तावेज बरामद किए गए।

करोड़ों वसूलने के बाद आज तक नहीं दिये फ्लैट 

सूत्रों के मुताबिक, अनिल मिठास को पहले दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने हाजिर होने से परहेज किया। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी शुरू कर दी थी। गुरुवार को छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।अनिल मिठास पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2018-19 में नोएडा में अरनिया सोसाइटी नामक हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च कर लोगों से फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले, लेकिन ग्राहकों को आज तक फ्लैट नहीं दिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़े : Crime News: करोड़ों ठगे , हत्या की खबर फैलाई, अब जिन्दा मिला

बिल्डर अनिल  मिठास  पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार 

बिल्डर अनिल मिठास पहले भी वर्ष 2018 में रेरा (फएफअ) के नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इस बीच उनके और उनकी कंपनी उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी की जांच भी शुरू हो गई थी।उल्लेखनीय है कि अनिल मिठास की इस कंपनी में मधु मिठास भी साझेदार के रूप में शामिल हैं। ईडी द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच जारी है, और माना जा रहा है कि इसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment
Advertisment