Enforcement Directorate
उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई के डिप्टी एसपी राजीव कुमार ऋषि की 1.05 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया। ईडी (ED) ने उनकी दिल्ली और गाजियाबाद की संपत्ति पर कार्रवाई की है। जांच में पता चला कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की, जिसमें फ्लैट, प्लॉट और बैंक बैलेंस शामिल हैं।
दिल्ली व गाजियाबाद में खरीद रखी थी दो आवासीय फ्लैट
राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने शुक्रवार को राजीव कुमार और उनकी पत्नी अल्पना ऋषि के नाम पर नई दिल्ली के वसंत कुंज एवेन्यू और गाजियाबाद के कौशांबी में खरीदी गईं दो आवासीय संपत्तियों को जब्त किया है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई की है।कोर्ट के आदेश पर ईडी ने संपत्तियों को अटैच किया है। मामले की जांच जारी है।राजीव कुमार मूल रूप से सहारनपुर के देवबंद के रहने वाले हैं।
आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में की गई कार्रवाई
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई की कार्रवाई के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी। राजीव कुमार ऋषि पर आरोप लगा था कि उसने नौ नवम्बर, 2012 से 14 जनवरी, 2021 के बीच अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर एक करोड़ 44 लाख रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति दर्ज की थी। जांच में यह सम्पत्ति वैद्य आय से 113.36 प्रतिशत अधिक पाई गई थी। ईडी की जांच में सामने आया था कि राजीव कुमार ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों का इस्तेमाल अचल सम्पत्तियों को खरीदने के लिए किया। डीएसपी ने इन बैंक खातों में ही आय से अधिक अर्जित सम्पत्ति को रखा।