/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/XAuD4I0gRNGNpLn1lPbB.jpeg)
AKTU में बीफार्मा की परीक्षाएं छह से नौ मई तक Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर के बीफार्मा के प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर की परीक्षा का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षाएं छह से नौ मई तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी। वहीं, प्रयोगात्मक और प्रोजेक्ट परीक्षाएं 10 से 13 मई के बीच ऑफ लाइन मोड में होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर दीपक नगरिया की ओर से संबद्ध संस्थानों के निदेशकों एवं प्राचार्य को पत्र जारी कर परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित त्रुटि एवं संशोधन को 23 अप्रैल तक ईमेल के माध्यम से देने को कहा है।
बीएचयू के पूर्व कुलपति ने पुनर्वास विवि का किया भ्रमण
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो पंजाब सिंह ने डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के साथ विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र के प्रेक्षागृह, लैब एवं स्टोर आदि देखा और दिव्यांगजनो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त विशिष्ठ आउट डोर एवं इन डोर स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों से मिले। स्वामी विवेकानंद केन्द्रीय पुस्तकालय पहुंचकर दिव्यागजनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं टॉकिंग बुक स्टूडियो, ब्रेल पुस्तकालय एवं लुई ब्रेल कंप्यूटर लैब का अवलोकन किया और दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रयोग की जाने वाली जास एवं कीबो सॉफ्टवेयर के प्रयोग पुस्तक के 146 भाषाओं में ध्वनिकृत की जाने वाली प्रणाली का अवलोकन किया।
संतुलित आहार स्वस्थ जीवन का आधार
नेशनल पीजी कॉलेज में सातवां पोषण पखवाड़ा व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर नीलम शिवनाथ ने छात्र-छात्राओं को कुपोषण तथा कुपोषण से होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. अर्चना सिंह ने कहा संतुलित आहार स्वस्थ जीवन का आधार है। हम सक्रिय रह कर बहुत सारी बीमारियों से एवं मोटापे से बच सकते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रणति मिश्रा मौजूद रही। डॉ. नीलम ने छात्रों से कहा कि मलिन बस्ती में जाकर लोगों को संतुलित आहार खाने तथा स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें। समस्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की।