Advertisment

Education News : भाषा विश्वविद्यालय में सोमवार से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, बनाए गए उड़न दस्ते

Education News : परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि इस सत्र में कुल 4300 विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रपत्र भरे हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। सुबह की पाली में 968 विद्यार्थी और शाम की पाली में 483 विद्यार्थी शामिल होंगे। 

author-image
Deepak Yadav
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती

भाषा विवि में सोमवार से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सोमवार से सत्र 2024-25 की सम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि इस सत्र में कुल 4300 विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रपत्र भरे हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। सुबह की पाली में 968 विद्यार्थी और शाम की पाली में 483 विद्यार्थी शामिल होंगे। 

उड़न दस्ते में नामित वरिष्ठ शिक्षक

डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय ने एक उड़न दस्ता का गठन भी किया है, जो परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर अनुचित साधनों की रोकथाम सुनिश्चित करेगा। उड़न दस्ते में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के वरिष्ठ शिक्षकों को नामित किया गया है। प्रथम पाली में नामित दस्ते में कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल, उप कुलानुशासक डॉ. अताउर रहमान आजमी, सहायक कुलानुशासक डॉ. मनीष कुमार, सहायक आचार्य डॉ. शान ए फातिमा, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग, सहायक आचार्य अर्थशास्त्र, इतिहास विभाग डॉ. राजकुमार सिंह शामिल हैं।

प्रवेश पत्र और पहचान पत्र अनिवार्य

इसके अलावा दूसरी पाली के उड़न दस्ते में डॉ. नीरज शुक्ल, कुलानुशासक, डॉ. नीलम मिश्रा, उप कुलानुशासक, डॉ. बुरहान अल्वी, सहायक कुलानुशासक, डॉ. घनश्याम सिंह, सहायक आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग, डॉ. राजकुमार सिंह, सहायक आचार्य अर्थयशास्त्र, इतिहास विभाग शामिल हैं। कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने बताया कि प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें।

Advertisment
Advertisment