मृतक अहमद अली Photograph: (Social Media)
लखनऊ दुबग्गा थाना क्षेत्र के दशहरी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल होने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
लड़की का वीडियो वायरल होने से भड़का विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, पलिया गांव निवासी कुछ लोग गुरुवार रात एक परिवार के घर शिकायत लेकर पहुंचे। वे अपने परिवार की एक लड़की से संबंधित मामले को लेकर आपत्ति जता रहे थे। इसी दौरान घर के बुजुर्ग सदस्य अहमद अली बाहर आए और विवाद बढ़ गया। गर्मागर्म बहस के बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गांव में पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।