Advertisment

Lucknow News : दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बुजुर्ग की मौत, इलाके में बढ़ा तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

लखनऊ दुबग्गा थाना क्षेत्र के दशहरी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल होने को लेकर कहासुनी शुरू हुई।

author-image
Abhishek Mishra
lucknow crime

मृतक अहमद अली Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ दुबग्गा थाना क्षेत्र के दशहरी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल होने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

लड़की का वीडियो वायरल होने से भड़का विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, पलिया गांव निवासी कुछ लोग गुरुवार रात एक परिवार के घर शिकायत लेकर पहुंचे। वे अपने परिवार की एक लड़की से संबंधित मामले को लेकर आपत्ति जता रहे थे। इसी दौरान घर के बुजुर्ग सदस्य अहमद अली बाहर आए और विवाद बढ़ गया। गर्मागर्म बहस के बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Advertisment

गांव में पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Advertisment
Advertisment