Advertisment

Power Cut : मरम्मत कार्य के चलते इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती, कई घंटे ठप रहेगी सप्लाई

अर्जुनगंज फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक और कनकहा व फतेखेड़ा फीडर क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। हबीबपुर फीडर वाले क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

author-image
Abhishek Mishra
Electricity supply disrupted many areas Lucknow

लखनऊ के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। मरम्मत और तकनीकी सुधार कार्यों के चलते शनिवार को शहर के कई हिस्सों में कुछ समय के लिए बिजली नहीं रहेगी। संबंधित विभाग के जारी कार्यक्रम के अनुसार आशुतोष नगर फीडर और इंद्रलोक विद्युत केंद्र क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। इसी तरह उतरेठिया न्यू सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। 

आठ घंटे रहेगी बिजली कटौती

हाईडिल कॉलोनी (कानपुर रोड) क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। वहीं, अर्जुनगंज फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक और कनकहा व फतेखेड़ा फीडर क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। हबीबपुर फीडर वाले क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी, जबकि बंदरियाबाग क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कटौती रहेगी। अंबेडकर तिराहा फीडर से जुड़े हिस्सों में दोपहर 3 से 4 बजे तक और आश्रम रोड फीडर क्षेत्र में दोपहर 2 से 4 बजे तक बिजली ठप रहेगी।

इन इलाकों में किया जाएगा तकनीकी सुधार

मरम्मत कार्यों के चलते कमला कपूर पार्क, सीएसआईआर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति रुकी रहेगी। इसके अलावा, चंद्रशेखर पार्क और चांदगंज गार्डेन सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। बक्कास फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 10:40 से 11:40 बजे तक एक घंटे की कटौती निर्धारित की गई है।

Advertisment
Advertisment