/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/uBWzJ9jzQiA1I8eRNDbS.jpg)
सात घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित Photograph: (Social Media)
लखनऊ के विभिन्न इलाकों में शनिवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग के मरम्मत कार्य, लाइन सुधार और केबल बदले जाने के कारण जानकीपुरम, विकासनगर, शिव विहार, मड़ियांव समेत आधा दर्जन से अधिक इलाकों में सात घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। लाइन मरम्मत, साफ-सफाई और पेड़ों की कटाई का कार्य किया जाएगा।
इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार विकासनगर रिंग रोड फीडर और शिव विहार के आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसके साथ जानकीपुरम सेक्टर-6 में मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिससे सेक्टर-7, 8, 9, आयुष विहार (सेक्टर-1 और 2) और भगवती विहार इलाके में भी बिजली बाधित रहेगी।
लाइन मरम्मत का काम
मड़ियांव क्षेत्र में आरडीएसएस योजना के तहत केबल बदले जाएंगे। इस कारण मड़ियांव गांव और यादव टोला सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर के तहत शिव विहार में लाइन मरम्मत, साफ-सफाई और पेड़ों की कटाई का कार्य किया जाएगा। इस वजह से शिव विहार, अलीशा नगर और सेक्टर-आई में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सुधार कार्यों के कारण कुछ घंटों की असुविधा
बिजली कटौती के कारण संभावित असुविधा से बचने के लिए बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से पहले से जरूरी तैयारियां करने की अपील की है। विभाग का कहना है कि मरम्मत और सुधार कार्यों के कारण कुछ घंटों की असुविधा तो होगी, लेकिन इससे भविष्य में बिजली आपूर्ति और अधिक सुचारू और बेहतर हो सकेगी।