/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/pdYiZTo66ntpGHQTYCj2.jpg)
डिश और इंटरनेट केबल से हो रही बिजली पकड़ी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बिजली चोरों ने पावर कारपोरेशन (Power Corporation) को चूना लगाने के लिए नया तरीका इजाद किया है। जिसने अधिकारियों को भी चौंका दिया। लखनऊ में बिजली चोरी का ताजा मामला कुछ ऐसा ही है। सगे भाईयों ने बिजली की चोरी को इस तरह से अंजाम दिया कि मीटर पर खपत कम दिखाई देती थी, जबकि लोड कहीं अधिक था। हालांकि, विभागीय अधिकारियों की चौकसी के आगे बिजली चोरों की चतुराई धरी की धरी रह गई। इस खुलासे के बाद अब इन दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
डिश और इंटरनेट केबल से हो रही बिजली
राजधानी में शुक्रवार को सुबह की रेट के दौरान इस सनसनीखेज बिजली चोरी का खुलासा हुआ। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुबह पांच बजे नूरबड़ी के जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार सिंह और उपखंड अधिकारी अखिलेश यादव और के नेतृत्व में सहादतगंज के वजीरबाग क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान दो भाइयों सुहेल और शोएब के घर में तीन डिश केबल के जरिए बिजली चोरी पकड़ी। इन दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
टेस्टर से पकड़ी बिजली चोरी
जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि डिश और इंटरनेट केबल से हो रही बिजली चोरी को पकड़ने के लिए एक टेस्टर का इस्तेमाल किया। यह टेस्टर उसी तरह काम करता है जैसे जमीन के अंदर केबल फॉल्ट होने का पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि जिस डिश और इंटरनेट केबल से बिजली चोरी किए जाने की आशंका होती है उसके ऊपर से टेस्टर से जांच करने पर बिजली चोरी का पता चल जाता है।