/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/iti-aliganj-2025-07-13-10-58-55.jpg)
ITI Aliganj Job Fair
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत 14 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज, लखनऊ में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन
संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव के मुताबिक, यह मेला सुबह दस बजे क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा के उद्घाटन के साथ शुरू होगा। इस अवसर पर देश की नामी-गिरामी 28 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे अभ्यर्थी
आईटीआई के काउंसलिंग व प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान ने बताया कि जो उम्मीदवार मेले में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी, बायोडाटा (सीवी) और अन्य जरूरी कागजात साथ लाने होंगे।
इन कंपनियों की होगी भागीदारी
रोजगार मेले में गोयल किचन इक्विपमेंट्स, फोटोप्लस एनर्जी, इंडो ऑटो कॉम्पोनेंट्स, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, स्वराज इंजन, सुजलॉन एनर्जी, एयरटेल, पेटीएम और मेवरिक्स प्लेसमेंट जैसी प्रमुख कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
मेले में ऑपरेटर, टेली-कॉलर, टेक्नीशियन, सुरक्षा गार्ड, टेलर, सोलर इंस्टालर, साइट सुपरवाइजर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए), हाउसकीपिंग स्टाफ जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इन योग्यताओं वाले अभ्यर्थी हों पात्र
इस जॉब फेयर में 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या फिर पीएमकेवीवाई, यूपीएसडीएम, डीडीयू-जीकेवाई अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त शॉर्ट टर्म कोर्स से प्रशिक्षित उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से 25 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा।