Advertisment

ITI चारबाग में आज लगेगा रोजगार मेला, 6 कंपनियां एक हजार पदों पर करेंगी भर्ती, इतना मिलेगा वेतन

प्रधानाचार्य ने बताया कि साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा। 2025 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी और फ्रेशर भी आवेदन के पात्र हैं।

author-image
Abhishek Mishra
Employment fair

रोजगार मेला

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। राजधानी के चारबाग स्थित राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में आज एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश की छह प्रमुख कंपनियां लगभग एक हजार रिक्तियों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया चलाएंगी।

Advertisment

इन राज्यों के लिए होगी भर्ती

संस्थान के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि मेले में फीम इंडस्ट्रीज (राजस्थान), डिक्सन (नोएडा), सोना कॉमस्टार (हरियाणा), हैवेल्स (राजस्थान), भाटिया अलाय (हरियाणा) और पेप्सीको (मथुरा) जैसी नामचीन कंपनियां भाग ले रही हैं।

ये शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य 

Advertisment

प्रधानाचार्य ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास आईटीआई, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा या बीटेक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा। 2025 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी और फ्रेशर भी आवेदन के पात्र हैं।

चयनित अभ्यर्थियों को ये मिलेंगी सुविधाएं

प्रधानाचार्य ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से 18 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड के अलावा दोपहर का भोजन और चिकित्सकीय सुविधाएं भी मिलेंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर गुरुवार सुबह 10 बजे से मेले में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

Advertisment
Advertisment