/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/q2KjCxoAm2aHBU016ctI.jpeg)
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने फर्जी महिला टीटीई को गिरफ्तार किया है। यह महिला स्टेशन के वेटिंग रूम में यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी। रेलवे की वर्दी, कोट, लाल टाई और गले में आईकार्ड पहने इस महिला को देख अन्य रेलकर्मियों को शक हुआ, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
फर्जी आईकार्ड से हुआ खुलासा
महिला की पहचान काजल सरोज के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने फर्जी आईकार्ड दिखाया, जिसमें उसका नाम काजल सरोज, पिता का नाम छोटेलाल सरोज और पता ग्राम मालेपुर, संत रविदास नगर भदोही दर्ज था। आईकार्ड पर कर्मचारी नंबर 20137081345 लिखा हुआ था। जब स्टेशन अधीक्षक अरविंद बघेल ने जांच कराई तो पता चला कि इस नाम और कर्मचारी संख्या से रेलवे के टीटीई कैडर में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है।
महिला के खिलाफ मामला दर्ज
स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत महिला आरक्षी को बुलाकर काजल को जीआरपी (Government Railway Police) के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। स्टेशन अधीक्षक अरविंद बघेल ने बताया कि एक सतर्क कर्मचारी की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है और इस तरह के किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को देने को कहा है।