Advertisment

"एक पेड़ मां के नाम" अभियान में लखनऊ के इस इलाके में पेड़ लगाने पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। एक पेड़ मां के नाम , अभियान के तहत मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के वृंदावन योजना पहुंचकर लाल चंदन का पेड़ लगाया।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-26-20-17-38-80_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

लाल चंदन का पेड़ लगाते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

शहर को हरित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से लखनऊ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मंगलवार को वृंदावन योजना के सेक्टर-8 स्थित राधा निकुंज पार्क में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

लाल चंदन का पौधा किया रोपित

मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पार्क परिसर में लाल चंदन का पौधा रोपित किया और कहा कि पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक होते हैं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन का आधार भी हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह अभियान समाज को हरियाली संरक्षण की दिशा में एक सार्थक संदेश दे रहा है। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल ने फाइकस बेंजामिना का पौधा लगाया और कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” पहल नागरिकों को अपनी मातृशक्ति और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अनोखा अवसर देती है। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे।

400 पौधे लगाकर अभियान को बनाया सफल

कार्यक्रम में पार्षद सौरभ सिंह मोनू और पार्षद हिमांशु अंबेडकर द्वारा फाइकस बेंजामिना का पौधा लगाया, पार्षद प्रतिनिधि संजीव अवस्थी और मनोज रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौधारोपण में भागीदारी की। इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने भी फाइकस बेंजामिना का पौधा लगाते हुए कहा कि वृक्षारोपण तभी सफल होगा जब हम पौधों की नियमित देखरेख करेंगे। अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने फाइकस बेंजामिना का पौधा रोपित कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। वहीं नगर निगम प्रशासन की ओर से जोनल अधिकारी अजीत राय, उद्यान अधीक्षक शशिकांत और गंगाराम गौतम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

इन प्रजातियों के पौधे रोपे गए आज

इस विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत कुल 400 पौधे लगाए गए जिनमें लाल चंदन, आम, अमरूद, सिंदूर, बेल, आंवला, पीपल, नीम, बॉटल ब्रश, जामुन, कचनार, इमली, पाकड़, बरगद, रुद्राक्ष, पारिजात और अर्जुन जैसे औषधीय, फलदार एवं छायादार पौधे सम्मिलित रहे। इन पौधों के चयन का उद्देश्य नागरिकों को न केवल हरियाली प्रदान करना है बल्कि औषधीय और पोषण से जुड़ी सुविधाएं भी उपलब्ध कराना है। मंत्री खन्ना ने इस अवसर पर सभी उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई कि वे पौधों की सुरक्षा और संवर्धन की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आज की यह पहल आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरित वातावरण देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Advertisment
Advertisment