/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/x8psBwkcR95Mw4dmqpbx.jpg)
एसी में शार्ट सर्किट से प्लैट में लगी आग, मंचा हड़कंप Photograph: (Social Media)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस बीच एशबाग इलाके में बुधवार दोपहर को एक अपार्टमेंट में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने अपार्टमेंट को खाली कराया। दमकल ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
चंद मिनटों में अपार्टमेंट कराया गया खाली
एशबाग क्षेत्र में स्थित द वुड्स अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी और थाने के पुलिसकर्मियों में मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में अपार्टमेंट में मौजूद लोगों को जल्द से जल्द अपार्टमेंट खाली कराया। इसी बीच इस आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
फ्लैट में लगी आग, एक घंटे में काबू
दमकल विभाग की टीम ने अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी आग पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। दमकल कर्मियों ने बताया कि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 602 में आग लगी थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से एसी में आग लगने की बात सामने आई है।
कोई जनहानि नहीं
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार के अनुसार, आग लगने की सूचना पर चौक फायर स्टेशन से दो और हजरतगंज फायर स्टेशन से एक गाड़ी घटनास्थल पर रवाना की गई। अपार्टमेंट में गोपाल दास बंसल के फ्लैट नंबर 602 के बाहरी कमरे की एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। जिसे बुझा दिया गया। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।