Advertisment

Fire News: हजरतगंज स्थित आबकारी भवन में आग, दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबू

लखनऊ के हजरतगंज स्थित आबकारी भवन के सभा कक्ष में सोमवार को आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।

author-image
Shishir Patel
photo

आबकारी भवन में लगी आग। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र हजरतगंज स्थित आबकारी भवन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रथम तल पर स्थित सभा भवन में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन हजरतगंज कंट्रोल रूम हरकत में आया और तत्काल मौके पर दमकल यूनिट रवाना की गई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर एफएसओ राम कुमार रावत दो एमएफई (मल्टी फंक्शनल एक्सटिंग्विशर) यूनिट्स के साथ मौके पर पहुंचे। रास्ते में एफएस अमीनाबाद यूनिट को भी घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए।

 आग भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में लगी थी

मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने देखा कि आग भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में लगी थी और वहां घना जहरीला धुआं भरा हुआ था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो फायरमैन को बीए सेट (ब्रीदिंग अपरेटस) पहनाकर अंदर भेजा गया। साथ ही एक ओर से लैडर लगाकर वेंटीलेशन की व्यवस्था की गई, ताकि धुएं का बाहर निकलना संभव हो सके।

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया

दमकल टीम ने दोनों ओर से आग को घेरकर काबू पाने की रणनीति अपनाई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इसके बाद स्मोक एक्जास्टर्स की मदद से भवन के अंदर भरे धुएं को बाहर निकाला गया।दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते कोई जनहानि नहीं हुई और आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने कहा, अयोध्या-काशी की तरह भव्य बनेगा बाबा तामेश्वरनाथ का धाम

Advertisment

यह भी पढ़ें :विधानसभा चुनाव 2027 : पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें :मंत्री Sandeep Singh बोले, यूपी की शिक्षा व्यवस्था बन चुकी है ‘मॉडल फॉर इंडिया’

Hindi news Lucknow fire
Advertisment
Advertisment