/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/screenshot_2025-10-20-23-05-43-87_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-20-23-35-58.jpg)
कॉम्प्लेक्स की दुकानों में लगी आग Photograph: (YBN)
दिवाली का त्योहार जहां एक तरफ लोगों के लिए खुशियां लाता है वहीं दूसरी तरफ आतिशबाजी से आग लगने की वजह से लोगों का नुक्सान भी होता है। लखनऊ में देर शाम से शुरू हुई आतिशबाजी से आग लगने की घटनाओं का भी सिलिसला शुरू हो गया। लखनऊ में फायर सर्विस का नंबर घनघनता रहा और कई इलाकों में आग से माली नुक्सान सामने आया।
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में दुकानें जली
सोमवार देर शाम अचानक एक कॉम्प्लेक्स में देखते ही देखते आग ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। मेडिकल स्टोर में लगी आग इतनी विक्राल थी कि तेज़ लपटों ने पास की दुकान को भी लपेट लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के जनहानि की नहीं पर माली नुक्सान की सूचना है।
वक्त रहते टला बड़ा हादसा
चीफ फायर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि फायर स्टेशन पीजीआई कंट्रोल रूम को कॉलर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेदांता हॉस्पिटल गेट नंबर 5 के पास सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत कॉम्प्लेक्स में आग लग गई है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ अंकुश मित्तल के निर्देशों के क्रम में अग्निशमन अधिकारी पीजीआई माम चन्द बडगूजर, मय यूनिट के सहित तीव्र गति से घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल पहुँचकर देखा कि दो दुकानो में लगी आग बहुत विकराल थी व दुकान से आग की बड़ी बड़ी लपटे निकल रही थी। उन्होंने बताया कि यूनिट द्वारा प्रभावी अग्निशमन कार्य कर आग को अन्य दुकानों में बढ़ने से रोकते हुए पूर्ण रूप से बुझा दिया गया, अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और अग्निशमन अधिकारी पीजीआई द्वारा वहां उपस्थित जनसमूह को अग्नि सुरक्षा के कारण एवं बचाव की जानकारी दिया गया