/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/brI1d9I4ruP7Zro310eG.jpg)
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाते दमकल कर्मी।
राजधानी के सरोजनीनगर में एक कबाड़ गोदाम में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। अाग की लपटे व धुआं देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गई। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
नूरपुर भादरसा क्षेत्र स्थित कबाड़ के गोमाद में लगी भीषण आग
मुख्यअग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि सरोजनी नगर फायर स्टेशन के कंट्रोल रूम को MDT माध्यम से एक आपातकालीन सूचना प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर द्वारा बताया गया कि नूरपुर भादरसा क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही उनके निर्देशन में सरोजनी नगर फायर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन फायर टेंडर (संख्या 2945, 5725, 8717) मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
स्थानीय लोगों को सुरक्षित पहुंचने के बाद शुरू किया आग बुझाना
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यूनिट ने पाया कि गोदाम के बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में आग फैली हुई थी। गोदाम में बड़ी मात्रा में कबाड़ और गद्दे में उपयोग होने वाला फोम भरा हुआ था, जिससे आग भयावह रूप धारण कर चुकी थी। आग की तेज लपटें पूरे भवन को अपनी चपेट में ले चुकी थीं।गोदाम के पीछे मोहल्ले में लगभग 40-50 मजदूर निवास कर रहे थे। मौके पर वे स्वयं पहुंचकर बचाव कार्य की कमान संभाली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए यूनिट के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू किया। कुछ को कंधे का सहारा देकर, कुछ को पकड़कर और उनका सामान भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
आग बुझाने में लगा चार से पांच घंटे
आग की गंभीरता को देखते हुए और दमकल गाड़ियों की मांग की गई, जिसके फलस्वरूप एफएस गंज से एक फायर टेंडर (4253), एफएस आलमबाग से (0451) तथा एफएस पीजीआई से (0130) तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।लगभग 4 से 5 घंटे की अथक मेहनत और समन्वय के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। सौभाग्यवश इस भीषण अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बाद समाप्ति कार्य जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त गोदाम वाहिद अली पुत्र गुलाम अली के स्वामित्व में है।फायर विभाग की तत्परता और समर्पण ने एक बड़ी दुर्घटना को टालने में निभाई अहम भूमिका।