Advertisment

IET के पांच विद्यार्थियों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन, राहुल-करण ने बताया सफलता का राज

राहुल पंत ने 'वाईबीएन' न्यूज से खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह 2021 से आईईटी में पढ़ाई कर रहे हैं। डेलॉयट कंपनी में चयन होना उनके लिए बेहद खुशी और गर्व का पल था।

author-image
Deepak Yadav
iet lucknow

आईईटी के पांच विद्यार्थियों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मल्टीनेशनल कंपनी डेलॉयट (हैशडइन) की ओर से हुए कैम्पस प्लेसमेंट में आईईटी लखनऊ पांच  छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इनमें बीटेक कंप्यूटर साइंस से चार और एमसीए से एक छात्र का चयन हुआ।‌‌ चयन प्रक्रिया चार राउंड में हुई। जिसमें ऑनलाइन टेस्ट, दो तकनीकी राउंड और एचआर राउंड शामिल था।

चयनित छात्रों को 8.1 लाख का पैकेज 

ऑनलाइन टेस्ट एवं तकनीकी राउंड में विद्यार्थियों की क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया। अंतिम चरण में एचआर राउंड में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और कौशल का आकलन किया गया।‌ चयनित विद्यार्थियों में बीटेक‌ कंप्यूटर साइंस से अदिति केसरवानी, राहुल पंत, करण वाधवा और विवेक कुमार एवं ‌‌एमसीए से उज्ज्वल कुमार सविता हैं। चयनित छात्रों को 8.1 लाख प्रति वर्ष पैकेज का ऑफर मिला है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि अब तक संस्थान में 470 से अधिक विद्यार्थियों को जॉब ऑफर‌ विभिन्न कंपनियों में मिल चुके हैं। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने कंपनी में चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी।

पिछले पेपर्स से मिली काफी मदद

डेलॉयट में चयनित प्रयागराज के रहने वाले राहुल पंत ने 'वाईबीएन' न्यूज से खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह 2021 से आईईटी में पढ़ाई कर रहे हैं। डेलॉयट कंपनी में चयन होना उनके लिए बेहद खुशी और गर्व का पल था। यह अनुभव उनके लिए खास था। चुनौतियों के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती चार राउंड्स को पार करना था। इसमें मुझे पिछले पेपर्स से काफी मदद मिली और संस्थान से भी पूरा सहयोग मिला। 

गुडगांव या बैंगलौर में ज्वाइिंग

राहुल ने आगे कहा कि तकनीकी और एचआर राउंड्स ने उन्हें खुद को और बेहतर साबित करने का अवसर दिया। जब भविष्य के लक्ष्य के बारे में पूछा गया तो राहुल ने बताया कि वह एक सफल कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। जूनियर छात्रों को सलाह देते हुए राहुल ने कहा कि हिम्मत न हारें, मेहनत जरूर रंग लाती है। राहुल ने बताया कि जुलाई में गुडगांव या बैंगलौर में ज्वाइिंग होगी। इसके अलाव करण वाधवा ने कहा कि डेलॉयट कंपनी में चयन होना उनके लिए एक अविस्मरणीय पल था। उन्होंने बताया कि अपनी तैयारी और संस्थान के मार्गदर्शन से चारों राउंड्स को पार करने में सफलता मिली।

Advertisment
Advertisment