/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/yDvT3woul05QKezPD7CG.jpg)
चौथी वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे कप Photograph: (YBN)
वाईबीएन नेटवर्क।
Lucknow News : चौथी वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे कप प्रतियोगिता में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, बंसल कैंपस ने 20 स्वर्ण, आठ रजत, पांच कांस्य सहित कुल 33 पदक पर कब्जा कर ओवरऑल चैंपियनशिप में ट्रॉफी जीती। चौक स्टेडियम के लालजी टंडन हाल में सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, महानगर कैंपस ने 17 स्वर्ण, पांच रजत और कांस्य सहित 23 पदक पर कब्जा कर दूसरे व सिटी मांटेसरी स्कूल स्कूल, राजाजीपुरम कैंपस 16 स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य सहित 22 पदक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा।
खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
इस दौरान राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले लखनऊ के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर व विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन (डब्लूएमएसकेएफ) इंडिया के अध्यक्ष क्योशी जसपाल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राज शरण शाही ने की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मीडिया विशेषज्ञ पंकज सिंह और प्रणय विक्रम सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ की निदेशक डॉ. शालिनी सिंह विसेन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कन्नौज) लोकेश वरुण, डा. कीर्ति विक्रम सिंह, शिहान संतोष कुमार जयसवाल (महासचिव, वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश), शिहान कृष्णा अवतार (महासचिव, कराटे एसोसिएशन, लखनऊ), तथा शिहान अशोक पाल भी मौजूद रहे।