Advertisment

रक्षाबंधन से एक दिन पहले तक FSDA की छापेमारी जारी, प्रतिष्ठानों से 31 सैंपल जांच के लिए भेजें

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। FSDA की टीम ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भी मिठाई और खान पान के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान 31 नमूने जांच के लिए भेजे गए।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-08-18-30-47-74_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जांच करती FSDA की टीम Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

भारत में ईद हो या दिवाली, होली का त्यौहार हो या फिर रक्षाबंधन का पर्व, हर त्यौहार पर लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का एहसास कराते है। हालांकि इन मिठाइयों में कुछ मिलावटखोर मोटा मुनाफा कमाने के लिए नकली और मिलावटी चीज़ों का इस्तेमाल करते है। इस मिलावट को रोकने के उद्देश्य से लखनऊ का खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव हो गया है। रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए fsda विभाग रोज़ाना छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित कर जांच कर रहा है।

31 खाद्य और पेय पदार्थों के लिए सैंपल

शुक्रवार को भी Fsda की अलग अलग टीमों ने शहर के कई हिस्सों से 31 पदार्थों के नमूने जुटाएं और उनकी जांच के लिए लैब भेजा गया। इन नमूनों में राधिका स्वीट हाउस नीलमथा का बेसन लड्डू, गुलाब जामुन, बालाजी स्वीट्स नीलमथा की छेना मिठाई, खोया , बूदी और पप्पू स्वीट हाउस ट्रांसपोर्ट नगर के गोंद लड्डू के साथ दूध बर्फी शामिल है। इसी के साथ टीम ने खोयामंडी टेढीपुलिया से व्यापारी से खोया, मिनहाज़ खुर्ररमनगर से सोनपापड़ी और परी किराना स्टोर खुर्ररमनगर से बेसन के नमूने लिए।

पुराने लखनऊ भी पहुंची जांच टीम

पुराने लखनऊ में fsda की टीम ने विजय स्वीट ठाकुरगंज से मूंगदाल, खोयामंडी ठाकुरगंज से व्यापारियों से खोया, मित्तल भोग स्वीट कोनेश्वर महादेव मंदिर चौक से पेड़ा, फूड पैराडाइज स्वीट भिठौली से बेसन लड्डू, रसगुल्ला भी जांच के लिए भेजा।

Advertisment
Advertisment