Advertisment

एक्सीडेंटल वाहनों की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, UP STF ने दो को दबोचा

यूपी एसटीएफ ने एक्सीडेंटल वाहनों की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर मंहगे दामों पर बेचने का आरोप है।

author-image
Abhishek Mishra
 यूपी एसटीएफ ने आकाश सिंह और अब्दुल समद को गिरफ्तार किया

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ ने एक्सीडेंटल वाहनों की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर मंहगे दामों पर बेचने का आरोप है। दोनों के पास से दो काले रंग की टाटा सफारी भी बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आकाश सिंह पुत्र ब्रजेश कुमार सिंह और अब्दुल समद पुत्र मोतीबुल रहमान है।

चेसिस नंबर बदलकर करते थे खेल 

एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आगरा में एक गिरोह बीमा कंपनी से टोटल क्लेम और एक्सीडेंटल गाड़ियां खरीदकर उनके इंजन और चेसिस नंबर बदलकर कर अन्य वाहनों के नंबर लगा कर उन्हें मंहगे दामों में बेच रहा है।

Advertisment

बाईपास रोड से गिरफ्तारी

गुरुवार को एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि आगरा के बाईपास रोड स्थित जय अंबे मोटर्स गैराज, नीरव कुंज में कुछ लोग टोटल लॉस गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलने का काम कर रहे हैं। एसटीएफ ने थाना सिकंदरा पुलिस के साथ छापा मारकर मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसे होता था गाड़ियों का इस्तेमाल

Advertisment

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह नई टोटल क्लेम गाड़ियों, रोड एक्सीडेंट में पूरी तरह क्षतिग्रस्त (फुल डैमेज) गाड़ियों और वाटर डैमेज गाड़ियों की मरम्मत (डेंटिंग-पेंटिंग) कर उन्हें नए सिरे से तैयार कर देता था। इन गाड़ियों को ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। इसके अलावा, गाड़ियों के अलग-अलग पार्ट्स को मैकेनिकों को बेचने का भी धंधा किया जाता था। एसटीएफ अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisment
Advertisment