Advertisment

मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

लखनऊ में मोबाइल टावर की बैटरी करने वाले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, पूरे गैंग का पर्दाफाश लखनऊ पुलिस ने किया। गिरोह के सरगना रोहित पर 33 मुकदमें दर्ज हैं।

author-image
Vivek Shahi
फाइल फोटो

मोबाइल टावर गैंग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ में मोबाइल टावर की बैटरी करने वाले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, पूरे गैंग का  पर्दाफाश लखनऊ पुलिस ने किया। गिरोह के सरगना रोहित पर 33 मुकदमें दर्ज हैं। मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है। जहां 30 सितंबर की रात को मोबाइल टावर की 14 बैटरियां चोरी हो गई। 


सेवई गांव से मोबाइल टावर की 14 बैटरियां हुई थी चोरी:

फाइल फोटो आरोपी

30 सितंबर शनिवार की रात सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सेवई गांव से मोबाइल टावर की कुल 14 बैटरियां चोरी हो गई। मामले में पीजीआई इलाके के हैवतमऊ निवासी रोहित, डालौना निवासी सुजीत लखीमपुर निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी।

झाड़ियों में छिपाई थी 14 बैटरियां, सरगना रोहित पर दर्ज है 33 मुकदमें:

इस पूरे मामले पर सुशांत गोल सिटी थाना क्षेत्र की पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके बाकायदा घटना का विवरण किया। एसीपी मोहनलालगंज किरण यादव ने बताया कि यह हीरो बैटरी को चुराकर झाड़ियां में छुपाता था इसका सरगना रोहित है जिसके ऊपर पहले से ही 35 मामलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से सभी 14 मोबाइल टावर की बैट्री और 600 ए एच बैट्री सेल बरामद हुई।

Advertisment
Advertisment