Advertisment

लखनऊ में छठ पर्व से पहले साफ होने लगे घाट, विशेष टीमें लगाई गई

लखनऊ में छठ पूजा से पहले शहर के घाटों की साफ सफाई के लिए विशेष अभियान का आग़ाज़ नगर निगम द्वारा कर दिया गया है। सभी आठ जोन में टीमें गठित कर काम शुरू कर दिया गया

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-13-23-50-32-65_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

घाटों की शुरू हुई साफ सफाई Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

आगामी त्योहारों के मद्देनज़र नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर राजधानी लखनऊ में नगर निगम द्वारा सफाई अभियान युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख पर्वों को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी जोनों में सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर निगम की टीमें लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण कर घाटों और प्रमुख पूजा स्थलों पर विशेष साफ-सफाई, कचरा निस्तारण और रंग-रोगन का कार्य कर रही हैं।

प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था भी की जा रही

नगर निगम प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी के तहत छठ पूजा को लेकर शहर के सभी प्रमुख घाटों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी घाटों की नियमित सफाई के साथ-साथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।

जोन-वार घाटों की साफ-सफाई का कार्य जारी

नगर निगम के विभिन्न जोनों में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। जोन-1 में लक्ष्मण मेला स्थल स्थित छठ पूजा घाट और झूलेलाल घाट की सफाई शुरू कर दी गई है। यहां घाटों की सफाई के साथ रास्तों की धुलाई और प्रकाश व्यवस्था की जांच भी की जा रही है। जोन-3 में मनकामेश्वर वाटिका घाट, कदम रसूल वार्ड मोहन, और अयोध्यादास वार्ड द्वितीय बंधा बैरल नंबर-2 घाट पर सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। जोन-4 के तहत चिनहट प्रथम वार्ड में छोहरिया माता मंदिर प्रांगण स्थित तालाब और काल्विन कॉलेज-निशातगंज वार्ड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे बने छठ घाट की सफाई व रंगाई-पुताई की जा रही है। जोन-5 में गौरी क्षेत्र में हीरा लाल लॉ कॉलेज के बगल, रनियापुर में नवनिर्मित छठ पूजा घाट, सरोजनी नगर सैनिक स्कूल के पास और आज़ाद नगर सरोजनी नगर के घाटों की साफ-सफाई व साज-सज्जा का कार्य पूरा होने के अंतिम चरण में है। जोन-6 में कुड़िया घाट की सफाई के साथ वहां प्रकाश व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। जोन-7 में कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास चयनित घाट पर सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। जोन-8 में कई स्थानों पर छठ पूजा की तैयारियां हो रही हैं, जिनमें दुर्गा पुरी कॉलोनी सामुदायिक केंद्र के पास, शाहीनूर कॉलोनी, राजा राहुल सिटी, पाठकपुरम रायबरेली रोड, उतरेठिया, हिंद नगर एडीए कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी लोक कालेश्वर मंदिर, सेक्टर आई एलडीए कॉलोनी, सरस्वतीपुरम पीजीआई, रूचिखंड-2 नागेश्वर मंदिर के पास और सरोजनी नगर द्वितीय छठ पूजा घाट प्रमुख हैं।

Advertisment
Advertisment