Advertisment

शासन ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से प्रमुख सचिव एसपी गोयल के बारे में मांगे साक्ष्य

शासन ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पत्र भेजकर वह साक्ष्य देने को कहा है, जिसके आधार पर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाया है। 

author-image
Anupam Singh
तिजज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शासन ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पत्र भेजकर वह साक्ष्य देने को कहा है, जिसके आधार पर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाया है। 
नियुक्ति अनुभाग 5 ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा आईएएस अफसर एसपी गोयल के संबंध में भेजी गई शिकायत का संज्ञान लिया है।  नियुक्ति अनुभाग 5 के संयुक्त सचिव अरुणेश कुमार द्विवेदी ने उन्हें अपनी शिकायत के संबंध में इस आशय का शपथ पत्र और साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है कि शिकायत में दी गई परिसंपत्तियों और कंपनियां संबंधित अधिकारी एसपी गोयल की ही हैं।अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह शीघ्र इस संबंध में आवश्यक तथ्य शासन को प्रेषित करेंगे।

Advertisment

यह लगाया था आरोप

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में  कहा था कि उन्हें पिछले 7.5 वर्षों से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के रूप में तैनात एसपी गोयल के निकटवर्ती परिजनों से जुड़ी करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों और कई कंपनियों के विषय में अभिलेखीय साक्ष्य मिले हैं, जिनकी गहन जांच आवश्यक है। इनमें अंसल ग्रुप में लगभग 45 करोड़ की 10 संपत्तियां तथा उनके विराम खंड- 1 स्थित आवास के पते की 7 कंपनियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :UP News: भाजपा सरकार के एजेंडे में ही नहीं नौकरी व रोजगार देना : अखिलेश यादव

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: रेरा में पंजीकृत परियोजना में ही लें घर या दुकान, नहीं तो हो सकता धोखा !

यह भी पढ़ें : UP News: प्रदेश के स्थानीय नगरीय निकायों में होगा वैश्विक स्तर पर विकास

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknownews lucknow police lucknowcity lucknow news update local news lucknow
Advertisment
Advertisment