/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/green-pathways-built-on-both-sides-kukrail-2025-07-18-21-35-16.jpg)
कुकरैल नदी का निरीक्षण करते जिलाधिकारी विशाख जी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए एक बड़ी योजना पर काम शुरू हो गया है। परियोजना के तहत नदी के दोनों किनारों पर हरियाली, वृक्षारोपण और पाथवे विकसित किए जाएंगे। शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाख जी. ने अयोध्या रोड स्थित सौमित्र वन परियोजना स्थल का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
विकसित करेंगे औषधीय वन
इस परियोजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। एलडीए एक तरफ और नगर निगम दूसरी तरफ थीम आधारित पौधारोपण, औषधीय वन, खाद्य वन, सुरक्षात्मक पाथवे, आकर्षक लाइटिंग और लैंडस्केपिंग जैसी सुविधाएं विकसित करेंगे।
अवैध कब्जे से मिली जमीन पर होगा सौंदर्यीकरण
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि कुकरैल नदी के पास अयोध्या रोड क्षेत्र में 24.7 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था। इसमें से करीब 14 एकड़ क्षेत्र में 'सौमित्र वन' विकसित किया जा रहा है। यहां पार्क, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, ग्रीन लॉन, वॉकिंग ट्रैक और ओपन ग्रीन स्पेस तैयार किए जा रहे हैं।
सौंदर्य बढ़ाने के लिए हाईमास्ट और फसाड लाइटिंग
पौधों की सिंचाई के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन और पॉप-अप स्प्रिंकलर सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जबकि रात में सौंदर्य बढ़ाने के लिए हाईमास्ट और फसाड लाइटिंग लगाई जा रही है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि नदी के किनारों को बोल्डर और स्टोन पिचिंग से सुरक्षित किया जाए, ताकि भूमि क्षरण न हो और पाथवे की संरचना सुरक्षित रहे।
बेहटा नदी के पुनरुद्धार पर भी जोर
जिलाधिकारी ने मलिहाबाद क्षेत्र में बेहटा नदी के पुनर्जीवन को लेकर जेहटा और ककराबाद गांवों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि हर ग्राम पंचायत में बेहटा नदी का क्रॉस सेक्शन सर्वे कराया जाए ताकि उसकी चौड़ाई, गहराई और जल प्रवाह की वास्तविक स्थिति सामने आ सके।
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की मदद से नदी के किनारों की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। जल संरक्षण के लिए चेक डैम, रिचार्ज ज़ोन और वाटर स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे। साथ ही, नदी से जुड़ी ड्रेनों की डिसिल्टिंग का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश डीसी मनरेगा को दिए गए हैं।
अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, डीएफओ सितांशु पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।