Advertisment

Crime News: तिलक समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, पूर्व पार्षद प्रत्याशी को लगी गोली

राजधानी में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। बिजनौर में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित यादव को गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। काकोरी में बुजुर्ग की मौत के महज दस दिन बाद अब बिजनौर थाना क्षेत्र में तिलक समारोह के दौरान रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें लड़की पक्ष से आए पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित यादव को गोली लग गई। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिजनौर में तिलक के जश्न में गोलियों की गूंज

घटना शुक्रवार रात की है जब बिजनौर थाना क्षेत्र के अनूप खेड़ा गांव में राजकुमार यादव के बेटे आकाश का तिलक समारोह चल रहा था। रात करीब दस बजे जैसे ही तिलक की रस्म चल रही थी, उसी दौरान एक युवक ने अचानक रिवॉल्वर से हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच 

इस दौरान एक गोली चुन्नू खेड़ा निवासी अमित यादव (26 वर्ष) को जा लगी, जो लड़की पक्ष से समारोह में शामिल हुए थे। गोली उनके बाएं कंधे में लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अमित यादव बहुजन समाज पार्टी से पूर्व पार्षद प्रत्याशी भी रह चुके हैं।सूचना मिलते ही बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा और एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़े : UP News:विश्व मंच पर चमकेगी यूपी पुलिस की खेल प्रतिभा, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 के लिए 50 खिलाड़ियों का चयन

Advertisment

काकोरी के बाद अब बिजनौर, हर्ष फायरिंग बनती जा रही जानलेवा परंपरा

महज दस दिन पहले लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के गहलवारा गांव में बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई थी। अब फिर एक शादी से जुड़ा जश्न हिंसक रूप लेता दिख रहा है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन और समाज दोनों के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment
Advertisment