/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/handball-2025-11-25-10-14-06.jpg)
लखनऊ की शानदार जीत, लगातार तीसरी बार जीता खिताब Photograph: (YBN)
प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ मंडल ने अमेठी में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में अमेठी को रोमांचक मुकाबले में 14-10 से हराकर जीत लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ को कड़ी चुनौती मिली, लेकिन टीम ने संघर्ष के बाद मध्यांतर तक 10-6 की बढ़त बना ली थी। मध्यांतर के बाद एक-एक गोल के लिए कड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें लखनऊ ने बेहतर रणनीति व तेज खेल के सहारे खिताबी जीत दर्ज की।
लखनऊ से प्रवेश ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे। उनका साथ देते हुए आर्यन व आदित्य ने 3-3, हेमंत ने 2, जबकि परीक्षित, सोनू गौतम ने 1-1 गोल किए। अमेठी से अबू ने 4, सुशांत ने 3, मो.नौराज ने 2 व रोहन त्रिपाठी ने 1 गोल करने में सफलता हासिल की।
लखनऊ टीम के कोच मो. तौहीद (राष्ट्रीय कोच) ने बताया कि लखनऊ ने लगातार तीसरे साल इस प्रतियोगिता में खिताबी जीतकर परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीमवर्क का प्रदर्शन किया जिसका फायदा टीम को मिला है।
समापन समारोह में भाजपा अमेठी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष पारुल सुनील वर्मा, यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने पुरस्कार वितरित किए। दूसरी ओर प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पांडेय, कार्यकारी महासचिव अमित पांडेय ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें- स्टार शटलरों की आमद के बीच के. श्रीकांत ने परखीं तैयारी, कोर्ट में बहाया पसीना
यह भी पढ़ें- एथलेटिक्स लीग : वैभवी और सिद्धि ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक
यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर
यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)