/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/hCqoDtcumM1rCd3YrTUO.jpeg)
लखनऊ के प्रमुख मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब Photograph: (YBN)
चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती का पर्व उत्तर प्रदेश में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। लखनऊ सहित प्रदेश के तमाम शहरों में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही मंदिरों की ओर उमड़ रही है। जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान, भंडारे, सुंदरकांड पाठ और शोभायात्राएं आयोजित की जा रही हैं। मंदिरों के परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठे हैं।
उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमत धाम मंदिर में सुबह 5 बजे से विशेष पूजा-अभिषेक की शुरुआत हुई। पंचामृत और जड़ी-बूटियों के मिश्रण से भगवान हनुमान की प्रतिमा का स्नान कराकर उन्हें चंदन, फूलों और वस्त्रों से सजाया गया। इसके बाद वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से विशेष हवन और आरती की, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन
मंदिर समिति के अनुसार दोपहर बाद हनुमान जी का श्रृंगार किया जाएगा और फिर भव्य आरती होगी। शाम 4 बजे से सामूहिक सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना है। श्रद्धालु हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और मंदिरों में भजन-कीर्तन कीर्तन हो रहे हैं।
जयकारों से गूंज उठा मंदिर प्रांगण
हनुमान जयंती के अवसर पर लखनऊ के प्रसिद्ध अलीगंज हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना जारी रहा। भक्तजन हाथों में प्रसाद, नारियल और चोला लेकर लाइन में खड़े नजर आए। मंदिर प्रांगण 'जय बजरंग बली' के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुलिस और स्वयंसेवकों की भी तैनाती की गई थी, जिससे भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
हनुमान जयंती को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। राजधानी सहित सभी प्रमुख शहरों के मंदिरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कराई गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और मंदिरों के पास ट्रैफिक व्यवस्था भी सुव्यवस्थित की गई है।