Advertisment

Crime News : फर्जी शासकीय अधिवक्ता बनकर करता था अवैध वसूली, हाईकोर्ट के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को उच्च न्यायालय लखनऊ का शासकीय अधिवक्ता बताकर लोगों से मुकदमा खत्म कराने और मनचाहा आदेश दिलवाने का झांसा देकर अवैध धन की उगाही करता था।

author-image
Shishir Patel
photo

हाईकोर्ट के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाताथाना विभूतिखण्ड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को उच्च न्यायालय, लखनऊ का शासकीय अधिवक्ता बताकर आम नागरिकों और थानाध्यक्षों तक से अवैध धन की वसूली करता था। आरोपी हाईकोर्ट के नाम पर न सिर्फ झांसे देता था, बल्कि डरा-धमकाकर लोगों को मनचाहे आदेश दिलवाने और मुकदमे खत्म कराने की झूठी गारंटी भी देता था।

ऐसे करता था फर्जीवाड़ा 

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धीरज कुमार वर्मा उर्फ सोनी उर्फ डीके  निवासी ग्राम मेण्डारा, तहसील सोरांव, थाना नवाबगंज, जिला प्रयागराज, लोगों को फोन कर खुद को आरके  तिवारी, अपर शासकीय अधिवक्ता (एजीए), उच्च न्यायालय लखनऊ बताता था। वह गूगल एप के माध्यम से लखनऊ और इलाहाबाद हाईकोर्ट की विचाराधीन केस लिस्ट व संबंधित थानों की जानकारी एकत्र करता था, ताकि अपनी बात को प्रामाणिक बना सके। इन जानकारियों के आधार पर वह विभिन्न थानों के विवेचकों और वादकारियों से संपर्क कर केस में राहत दिलाने, जमानत कराने, अथवा मुकदमा समाप्त कराने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता था। आरोपी का मकसद केवल अवैध तरीके से धन अर्जन और अपने निजी शौक पूरे करना था।

यह भी पढ़े : Crime News:26 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस और यूपी STF की संयुक्त कार्रवाई

हाईकोर्ट के संज्ञान में आते ही दर्ज हुआ मुकदमा

डीसीपी ने बताया कि 25 मार्च  को उच्च न्यायालय, लखनऊ के शासकीय अधिवक्ता कार्यालय में तैनात अपर निजी सचिव की ओर से थाना विभूतिखण्ड में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया कि कोई व्यक्ति खुद को फर्जी रूप से शासकीय अधिवक्ता बताकर थानों और आम लोगों से अनुचित तरीके से धन उगाही कर रहा है।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए  मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान जब टेक्निकल और मैनुअल साक्ष्यों की जांच की गई, तो पूरे फजीर्वाड़े का खुलासा हुआ। विभूतिखण्ड पुलिस ने आरोपी को  हाईकोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ फिलहाल थाना विभूतिखण्ड में दर्ज मुकदमे के अलावा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों और इकाइयों से एकत्र की जा रही है।

Advertisment
Advertisment