Advertisment

Heart patients को ईको जांच के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, Lokbandhu Hospital में जल्द शुरू होगी मुफ्त सुविधा

हार्ट के मरीजों को अब ईको जांच के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा। राजनारायण लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में जल्द ही यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

author-image
Abhishek Mishra
Heart patients not wander Echo test

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ईको प्रोब मशीन और माइक्रोस्कोप अस्पताल प्रशासन को सौंपी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

हार्ट के मरीजों को अब ईको जांच के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा। राजनारायण लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में जल्द ही यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक मरीजों को यह जांच निजी लैब या अस्पतालों में करानी पड़ती थी, जहां उन्हें 2,500 से 3,000 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब यह सुविधा लोकबंधु अस्पताल में मुफ्त मिलने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

CSR फंड से मिली आधुनिक मशीनें

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के तहत दान की गई ईको प्रोब मशीन और माइक्रोस्कोप को अस्पताल प्रशासन को सौंपा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से जल्द से जल्द जांच सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि हार्ट मरीजों को इसका लाभ मिल सके। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लोकबंधु अस्पताल में ईको जांच शुरू होने से हार्ट के मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें बाहर महंगी जांच नहीं करानी पड़ेगी।

Advertisment

मरीजों को होगा बड़ा फायदा

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में ईको जांच की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स पर निर्भर रहना पड़ता था। ऐसे में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब नई ईको प्रोब मशीन आने के बाद यह जांच अस्पताल में ही निःशुल्क की जाएगी। इसका लाभ उन मरीजों को मिलेगा, जो हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और जिन्हें समय-समय पर ईको जांच की जरूरत पड़ती है।

डॉक्टरों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

Advertisment

इस नई सुविधा को शुरू करने के लिए अस्पताल में एक डॉक्टर को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षित डॉक्टर के आने के बाद ईको जांच की सुविधा जल्द ही चालू कर दी जाएगी।

सरकार का फोकस स्वास्थ्य सुविधाओं पर

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और सीएसआर फंड जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने लोकबंधु अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर इलाज देने में कोई कमी न रहे।

Advertisment
Advertisment