/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/SZBO1jhJ3HYIcNlV9if8.jpg)
लखनऊ में गर्मी और लू का कहर शुरू Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में सोमवार को भीषण गर्मी ने इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 13 मई से लेकर आगामी पांच दिन तक राजधानी में तेज धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाएं चलेंगी। तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
गर्म पछुआ हवाओं से तापमान में इजाफा
आईएमडी लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक बना रहेगा। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने और धूप में अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। राजस्थान और मध्य भारत की दिशा से गर्म पछुआ हवाएं उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं, जिससे राज्य के कई हिस्सों में गर्मी का असर और तेज हो गया है। आसमान में बादलों की कमी, वातावरण में नमी की बेहद कम मात्रा और तेज हवाओं के कारण लू जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें, और अधिक से अधिक पानी पीकर शरीर को हाइड्रेट रखें।