/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/img_20250811_115925-2025-08-11-12-14-39.jpg)
आसमान में छाए काले बादल Photograph: (YBN)
राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग के येलो एलर्ट का असर दिख रहा है। तड़के सुबह से ही शहर के अलग अलग हिस्सों में ज़ोरदार बारिश हो रही है। थोड़ी देर बारिश रुकने के बाद फिर से शुरू होने के कारण दिन में ही देर शाम जैसा एहसास हो रहा है।
काले बादलों से ढका शहर
लखनऊ के आसमान को सुबह से ही काले बादलों ने ढक लिया है। इसके चलते शहर के कई हिस्सों में काला अंधेरा छा गया है। बरसात से शहर की कई सड़के और गलियां जलमग्न हो गई है। पुराने लखनऊ की सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। स्कूल और दफ्तर जाने वालों को भी आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश से चारों तरफ भीषण जाम
बरसात से जमा पानी और सड़क किनारे बारिश से बचने के लिए दो पहिया खड़े वाहनों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बरसात रुकते ही अचानक भारी यातायात से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है जिससे आवाजाही में भी काफी परेशानी हो रही है। पुराने लखनऊ के शाह मीना रोड से लेकर सिटी स्टेशन के छत्ता और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से लेकर बुद्धा पार्क तक गाड़ियों की कतारें रेंग रही है। बारिश ने सोमवार को शहरवासियों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है। एक तरफ बरसात का पानी जमा और दूसरी तरफ भारी ट्रैफिक, परेशानी का सबब बन रहा है।