/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/screenshot_2025-08-10-17-22-09-69_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-10-17-49-20.jpg)
सपा कार्यालय पर फूलन देवी की जयंती Photograph: (YBN)
लखनऊ के कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में वीरांगना स्व फूलन देवी की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने की और मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री विशम्भर प्रसाद निषाद मौजूद रहे।
फूलन देवी को बताया पीडीए समाज का प्रेरणास्रोत
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि वीरांगना फूलनदेवी का जन्म 10 अगस्त 1963 को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुआ था। सामंतवादियों द्वारा उनको प्रताड़ित किया गया था। फूलनदेवी द्वारा अपने ऊपर किये गये अत्याचार का प्रतिकार किया। इस प्रकार उन्होंने अपने ऊपर हुए अत्याचार का बदला लिया। वह पहली बार 1996 में समाजवादी पार्टी की ओर से संसद सदस्य के रूप में चुनी गयीं। इसके बाद पुनः 1999 से संसद सदस्य के रूप में कार्यरत रहते हुए 25 जुलाई 2001 को सामंतियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी। वीरांगना फूलनदेवी हमारे पीडीए समाज की प्रेरणाश्रोत हैं। उनके विचार हमारे बीच में सदैव जिन्दा रहेंगे।
जयंती कार्यक्रम में यह नेता रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, प्रदेश सचिव त्रिवेणी प्रसाद पाल, रामलखन चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष बचान सिंह यादव, रितु अग्रवाल, रामनरेश पाल, इब्राहीम मंसूरी, जलाल अकबर खान, चिनहट ब्लाक प्रमुख ऊषा सेन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नागेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा महेन्द्र कुमार यादव, देवीबख्श सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल, वरिष्ठ नेता हरिषंकर यादव, सुरेश चन्द्र कश्यप, रामप्रकाश यादव, अवशेष कश्यप, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, विजय कश्यप, प्रदेश सचिव युवजन सभा अभय मुलायम, हरिकिशन कश्यप, संतोष धनकार, जिला सचिव फिरोज खान, सत्येन्द्र रावत, मोहम्मद रईश, कुलेन्द्र यादव, फारूख प्रधान, विजयश्री गौतम, रामनरायन रावत, दशरथ, संदीप ‘लालू’, लालाराम यादव, जयप्रकाष निगम, मो0 शरीफ, रामचन्द्र रावत, अजीज मोहम्मद एवं विजय यादव के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।