/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/YNMXVF2joRgxUFpzp9nP.jpg)
परिषदीय विद्यालयों में तबादले की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू Photograph: (social media)
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने होली पर बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए विभाग ने अंतः जनपदीय (जिले के अंदर) परस्पर तबादले की प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। दो अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और 18 मई तक पूरी प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को नए विद्यालय में तैनाती दी जाएगी।
शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत कई शिक्षक वर्षों से तबादले की प्रतीक्षा कर रहे थे। पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों से कई शिक्षक अपने कार्यस्थल को बदलने की इच्छा रखते हैं। इस मांग को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने अंतः जनपदीय परस्पर तबादले की योजना तैयार की है।
विशेष समिति की गई गठित
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से बुधवार को जारी आदेश
के तहत अब शिक्षक आपसी सहमति से अपना स्थानांतरण करा सकेंगे। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति गठित की गई है। इस समिति की अध्यक्षता डायट प्राचार्य करेंगे, जबकि डीआईओएस, बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी इसके सदस्य होंगे।
किन शिक्षकों को मिलेगा लाभ
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक इस योजना के तहत स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) के शिक्षकों के लिए किसी विशेष विषय की अनिवार्यता नहीं होगी। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) के शिक्षकों का तबादला केवल समान पद और विषय की उपलब्धता के आधार पर ही किया जाएगा।
इन चरणों में संपन्न होगी प्रक्रिया
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के अनुसार तबादला प्रक्रिया कई चरणों में संपन्न होगी। 25 मार्च को राज्य परियोजना कार्यालय एनआईसी को शिक्षकों का डेटा सौंपेगा। 2 से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी, जिसमें इच्छुक शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। 15 अप्रैल को शिक्षकों को अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा। 16 से 20 अप्रैल तक बीएसए आवेदन पत्रों की जांच के लिए बीईओ को सौंपेंगे। 1 से 5 मई के बीच जिला स्तरीय समिति शिक्षकों की आपत्तियों का निस्तारण करेगी। 6 से 15 मई तक शिक्षक परस्पर सहमति से जोड़ा (पेयर) बनाएंगे और 18 मई को तबादला आदेश जारी किया जाएगा। गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों को नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
इन नियमों का पालन अनिवार्य होगा
स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों को कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यदि किसी शिक्षक द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते हैं, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परस्पर तबादला केवल एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में किया जाएगा, यानी यह सुविधा उन्हीं शिक्षकों के लिए होगी जो आपसी सहमति से स्थानांतरण चाहते हैं। एक बार तबादला हो जाने के बाद शिक्षक अपना आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे। तबादले के लिए सहमति पत्र बीएसए कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा और तबादला आदेश जारी होने के सात दिन के भीतर शिक्षक को नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
गर्मी की छुट्टियों में पूरी होगी प्रक्रिया
इस बार तबादला प्रक्रिया को गर्मी की छुट्टियों में पूरा किया जाएगा ताकि शिक्षकों को स्थानांतरण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और विद्यालयों में शिक्षण कार्य भी बाधित न हो। इससे शिक्षकों को नए विद्यालय में समायोजित होने का पर्याप्त समय मिलेगा।