Advertisment

UP News: गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे लखनऊ, Chief Minister योगी ने किया स्वागत

गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे, जहां सीएम योगी और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शाह और योगी ने यूपी पुलिस के 60,244 नवचयनित आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

author-image
Shishir Patel
photo

अमित शाह का स्वागत करते सीएम योगी ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री शाह का यहां चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर 18 पर आयोजित पुलिस आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण समाराेह में शामिल हुए । इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश के नवचयनित 60,244 पुलिस आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों के चयनित अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं।

युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं: योगी 

आज सुबह केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज लखनऊ में विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'सुरक्षित उत्तर प्रदेश' का संकल्प सिद्ध हो रहा है। युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं।'

यह भी पढ़े : Road accident: अमेठी में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, एक घायल

यह भी पढें :लखनऊ में Corona का एक और मरीज मिला, इतने हुए एक्टिव केस

यह भी पढें : Crime News: छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Advertisment

यह भी पढ़े : UP News : प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में हरित ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा, यूपीसीडा लगाएगा 13 नए सोलर प्लांट

news Lucknow
Advertisment
Advertisment