Advertisment

Fire News : चारबाग के मोहन होटल में भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकल की तत्परता से बड़ा हादसा टला

शनिवार की देररात चारबाग स्थित मोहन होटल में आग लग गई, जो किचन की चिमनी के डक्ट से तीसरी मंजिल तक फैल गई। दमकल विभाग ने तीन फायर इंजन, हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और अन्य उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया।

author-image
Shishir Patel
एडिट
पुलिस

होटल में लगी आग, बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में बीती देर रात हजरतगंज फायर स्टेशन के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चारबाग स्थित मोहन होटल, गौतम बुद्ध मार्ग में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) के निर्देशन में फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) रामकुमार रावत के नेतृत्व में तीन मोटर फायर इंजन, एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और एक एमडीआरवी वाहन सहित दमकल दल मौके के लिए रवाना हुआ।

आग होटल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन की चिमनी में लगी थी

घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि आग होटल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन की चिमनी के डक्ट में लगी थी। दमकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोटर फायर इंजन से पानी लेकर आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। CFO के निर्देशन में तुरंत वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां व दरवाजे खोले गए और होटल में ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।स्थिति गंभीर तब हुई जब आग चिमनी के डक्ट से होते हुए तृतीय तल तक पहुंच गई। इसके बाद दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से डक्ट को काटा और तीसरी मंजिल से नीचे की ओर पानी डालकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़े : Crime News:चिनहट के सेमरा में महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू

इस अभियान में दमकल की यूनिट्स अमीनाबाद और आलमबाग से भी मौके पर पहुंचीं और सभी टीमों के संयुक्त प्रयास व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग की लपटों को नियंत्रित करने में काफी मेहनत और सावधानी बरती गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।फिलहाल अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है। 

Advertisment
Advertisment