/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/XZAwrEH6CD58DI6ocGr9.jpg)
मौके पर पड़ताल करती पुलिस Photograph: (YBN )
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम आनंदपुर मजरा हुलासखेड़ा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी राजकुमार पुत्र प्यारे ने बीती रात अपनी 30 वर्षीय पत्नी कंचन के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।
12 वर्ष पहले हुई थी दोनों की शादी
घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त और मोहनलालगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। फील्ड यूनिट को घटनास्थल पर बुलाया गया और मृतका के शव का पंचायतनामा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार और कंचन की शादी लगभग 12 वर्ष पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। आरोपी पति अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता था वहीं सोमवार रात भी उसने अपनी पत्नी कंचन के साथ मारपीट की जिससे उस के सर में गहरी चोट आ गई। परिजनों के समझाने बुझाने के बाद दोनों सो गए वहीं सुबह होते ही कंचन मृत मिली। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ के दक्षिणी जोन के अपर पुलिस उपयुक्त अमित कुमावत ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है।