/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/mqdgdObHngewHgO9k0ZN.jpeg)
आईएएस कौशल राज शर्मा बुलाए गए दिल्ली Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र काशी में जिलाधिकारी और कमिश्नर दोनों रहे आईएएस कौशल राज शर्मा (IAS Kaushal Raj Sharma) दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर बुला लिए गए हैं। 10 दिन पहले ही उनका वाराणसी से तबादला लखनऊ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपना सचिव बनाया था। लखनऊ में कार्यभार संभालने के एक पखवारे के भीतर ही उनकी जिम्मेदारी फिर से बदल दी गई है। उन्हें अब प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर भेजा गया है।
दिल्ली सीएम के सचिव की मिल सकती है जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि दिल्ली में उन्हें सीएम के सचिव की जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्हें फिलहाल तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति मिली है। 2006 बैच के आईएएस अफसर कौशल राज शर्मा की नजदीकियां पहले से पीएमओ से रही हैं। यूपी में भाजपा की सरकार आते ही कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिम्मेदारी देते हुए वहां का डीएम बना दिया गया था। इसी बीच एक बार उनका तबादला प्रयागराज में कमिश्नर के पद पर कर दिया गया। इससे पहले कि वह प्रयागराज जाते, तबादला आदेश संशोधित हो गया। उन्हें वाराणसी में ही कमिश्नर बना दिया गया।
वाराणसी के विकास में अहम योगदान
कौशल राज शर्मा 2019 से 22 अप्रैल 2025 तक वाराणसी के कमिश्नर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई। केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख परियोजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने में उनकी अहम भूमिका रही। खास तौर पर पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जिसे बिना किसी विवाद के पूरा किया।
पीएम मोदी ने कौशल राज शर्मा को दिया था अवार्ड
कौशल राज शर्मा हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में एमटेक और एमए पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई के बाद उन्होंने 2006 में सिविल सेवा परीक्षा पास की। कौशल राज शर्मा काम को लेकर काफी तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। वह वाराणसी से पहले प्रयागराज और कानपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। साल 2020 में फेम इंडिया मैग्जीन ने उन्हें देश के 50 सर्वश्रेष्ठ आईएएस अफसरों में शामिल किया था। 2022 में उन्हें पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड से भी नवाजा गया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कौशल राज शर्मा को दिया था।