/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/IxbqMHyqfSzQL6fExwiu.jpeg)
आईईटी बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में हर वैलनेस टीम बनी विजेता
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) लखनऊ में 27 फरवरी को इन्क्यूबेशन सेंटर के तत्वावधान में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने हिस्सा लिया और अपने नवाचारों को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने वेस्ट मैनेजमेंट, डेड स्टॉक मैनेजमेंट, ब्लॉकचेन वॉलेट और लेबर अड्डा जैसे विभिन्न विषयों पर अपने समाधान प्रस्तुत किए। जूरी मेंबर्स ने सभी टीमों के बिजनेस मॉडल और टेक्नोलॉजी का आकलन किया और उपयोगी सुझाव भी दिए।
आईईटी नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा
संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि आईईटी नवाचार और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को साकार करने में संस्थान अहम भूमिका निभा रहा है।
हर वैलनेस टीम बनी विजेता
प्रतियोगिता में टीम हर वैलनेस ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि टीम भारत बिट को रनर-अप घोषित किया गया। विजेता टीम एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित स्टार्टअप पर कार्य कर रही है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और डॉक्टरों से जोड़ने में मदद करेगा। प्रतियोगिता के जूरी मेंबर्स अंकित सिंह (मैनेजर, फ्लिपकार्ट) और अनुराग त्रिपाठी (सहायक मैनेजर, कलम इनोवेशन सेंटर) ने सभी टीमों के आइडिया का मूल्यांकन किया और उनके बिजनेस प्लान पर सुझाव दिए।
छात्रों को उद्यमिता और नवाचार के लिए प्रेरित
इन्क्यूबेशन सेंटर की इंचार्ज प्रो. सीथालक्ष्मी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इन्क्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप्स को सफल उद्यम बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देगा। इस अवसर पर डिप्टी इंचार्ज डॉ. पुष्कर त्रिपाठी, इन्क्यूबेशन मैनेजर संदीप कुमार और छात्रों की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई। संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने कहा कि आईईटी हमेशा से छात्रों को उद्यमिता और नवाचार के लिए प्रेरित करता रहा है और आगे भी इस दिशा में कार्य करता रहेगा।