/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/qC4QnFVcEysommEB5OBz.jpeg)
आईईटी लखनऊ के छात्रों ने GATE 2025 में हासिल की ऐतिहासिक सफलता
आईईटी लखनऊ ने राष्ट्रीय स्तर की GATE 2025 परीक्षा में अपने 85 से अधिक छात्रों की अभूतपूर्व सफलता का जश्न मनाया। इन छात्रों ने विभिन्न शाखाओं से परीक्षा उत्तीर्ण की और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्युत अभियांत्रिकी से प्रदीप चौहान ने विद्युत अभियांत्रिकी में पूरे भारत में प्रथम रैंक प्राप्त करके संस्थान का नाम पूरे देश में गौरांवित किया है।
इन छात्रों ने भी हासिल की शीर्ष रैंक
इसके अतिरिक्त विभाग के अन्य छात्रों में ध्रुव पांडे (AIR 13 और 53), और श्वेता सिंह (AIR 142) ने उत्कृष्ट रैंक हासिल की है। कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी से अभिषेक श्रीवास्तव (AIR 23 और 289), शिखर तिवारी (AIR 27), और शुभ शर्मा (AIR 226 और 707) ने अपनी कुशलता दिखाई। केमिकल अभियांत्रिकी विभाग में प्रतीक मिश्रा ने (AIR 33) एवं अग्रिम मोहन यादव ने( AIR 189) प्राप्त की है। यांत्रिक अभियांत्रिकी और सिविल अभियांत्रिकी से भी कई छात्रों ने शीर्ष रैंक पाई है।
छात्रों की अद्भुत क्षमता का प्रमाण
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने इस सफलता को छात्रों की मेहनत, संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा की आईईटी लखनऊ ने छात्रों को नवीनतम तकनीकों और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया है। यह सफलता हमारी प्रतिबद्धता और छात्रों की अद्भुत क्षमता का प्रमाण है।
पब्लिक सेक्टर यूनिट्स में नौकरियों के अवसर
संस्थान ने भविष्य में भी डिजिटल शिक्षा और उन्नत संसाधनों के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास का वादा किया है। GATE परीक्षा में सफलता छात्रों के लिए IIT और IISc जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा के द्वार खोलती है और पब्लिक सेक्टर यूनिट्स के क्षेत्र में नौकरियों में अवसर प्रदान करती है। आईईटी लखनऊ अपने छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सशक्त बना रहा है।