/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/sqiVWrUIPjw5vRq3TukG.jpeg)
आईईटी लखनऊ के परमार्थ सोशल क्लब ने बच्चों को यूपी दर्शन पार्क का शैक्षिक भ्रमण
आईईटी लखनऊ के परमार्थ सोशल क्लब ने एक अनोखी पहल के तहत झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले 70 से अधिक बच्चों को यूपी दर्शन पार्क का शैक्षिक भ्रमण कराया। यह यात्रा बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ उनके चेहरों पर खुशी लाने वाली रही। यात्रा का आयोजन आईईटी लखनऊ के माननीय कुलपति डॉ. जे.पी. पाण्डेय और संस्थान के निर्देशक प्रो. विनीत कंसल के नेतृत्व में किया गया। इस पहल को सफल बनाने में डॉ. अजय कुमार शर्मा, डॉ. पवन कुमार तिवारी और परमार्थ के स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।
ऐतिहासिक स्मारकों से हुए परिचित
इस शैक्षिक भ्रमण में 39 स्वयंसेवकों ने बच्चों को यूपी दर्शन पार्क में स्थित ऐतिहासिक स्मारकों से परिचित कराया। विशेष रूप से, ये सभी स्मारक कचरे और स्क्रैप सामग्री से बने थे। बच्चों ने राम मंदिर, ताजमहल, बड़ा इमामबाड़ा, राधा-कृष्ण मंदिर और फतेहपुर सीकरी जैसी ऐतिहासिक धरोहरों को नजदीक से देखा और उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
बच्चों को मिला शिक्षा का नया अनुभव
यह यात्रा सुबह 10:30 बजे आईईटी लखनऊ से शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त हुई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को भारत की ऐतिहासिक धरोहरों से अवगत कराना था, जो सीमित संसाधनों के कारण कभी इन स्थलों का अनुभव नहीं कर पाते। परमार्थ सोशल क्लब की यह पहल न केवल बच्चों को शिक्षा का नया अनुभव देने का काम कर रही है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हो रही है।