/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/vjTBeSXhTMfz3W7jjIbH.jpeg)
इला मिश्रा ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में दिखाया शानदार प्रदर्शन
खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में लखनऊ विश्वविद्यालय की एमए भूगोल की छात्रा इला मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘विकसित भारत की संकल्पना’ और ‘एक देश, एक चुनाव’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम युवाओं को अपने विचारों को प्रस्तुत करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है।
उत्कृष्ट वक्तृत्व कला की सराहना
इस प्रतियोगिता में इला मिश्रा ने 16 मार्च को जिला स्तर, 21 मार्च को मंडल स्तर तथा 28-29 मार्च को राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त की। उन्होंने ‘विकसित भारत की संकल्पना’ और ‘एक देश, एक चुनाव’ पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनकी उत्कृष्ट वक्तृत्व कला के आधार पर उन्हें राज्य स्तर की युवा संसद में विधानसभा में अपने विचार रखने का अवसर मिला। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आयोजित इस सत्र की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष, विभिन्न मंत्री, विधायक एवं एमएलसी भी उपस्थित रहे। ‘भारतीय संविधान के 75 वर्ष: अधिकार, कर्तव्य एवं प्रगति’ विषय पर इला मिश्रा ने अपने विचार रखे, जिसे सराहा गया।
कुलपति ने दी बधाई
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इला मिश्रा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय और निवेदिता छात्रावास के लिए यह गर्व का क्षण है कि उनकी छात्रा ने राज्य स्तर तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।