/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/UiivnysyPZMSKTX3gl6h.jpeg)
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में बैठक Photograph : (मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली )
लखनऊ , वाईबीएन संवाददाता
इस्लामिक महीने शाबान की बारह तारीख को शब ए बारात का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन देर शाम से ही बड़ी संख्या में मुसलमान कब्रिस्तानों पर जाकर दुआ करते है। इस दुनिया से रुखसत हो चुके अपने रिश्तेदारों की मग़फिरत के लिए सूरे फातिया पढ़ते है और कब्रों की मरम्मत पहले से कराई जाती है। मस्जिदों और इबादतगाहों में मुसलमान नफली नमाजे भी अदा करते है। ऐसे में शब ए रात के दिन को करीब आता देख देश के बड़े मुस्लिम धर्मगुरु और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक बुलाई।
मौलाना ने रखी प्रशासन के सामने मांगे
शब ए रात के सिलसिले में इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया में हुई मीटिंग में शहर के उलमा, पुलिस कमिश्नरेट और विभिन्न विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि शब ए रात के अवसर पर मुसलमान विशेष एहतिमाम करते हैं। वह अपने रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रस्तिान जाते हैं, अगले दिन रोजा रखते हैं। उन्होने कहा कि इस अवसर पर शहर के सब ही कब्रिस्तानों में बेहद भीड़ होती है जिसमें विशेषकर ऐशबाग कब्रस्तिान, सुप्पा कब्रस्तिान, दरगाह शाह मीना शाह, मिस्री की बगिया, दरगाह शाह दोसी खदरा, हसनगंज कब्रस्तिान, बारूदखाना मुसाहिबगज और उजरियॉव कब्रस्तिान गोमती नगर शामिल है।
मुसलमानों से की अपील
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ईदगाह लखनऊ में मुजाहिरा किरात भी आयोजित होगा। इस लिए शबे रात में बेहतर हिफाजती व्यवस्था किये जायें। इसी के साथ साथ सफाई, पानी के टैंकर और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जायें। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि अधिकतर लोग रात में कब्रस्तिान जाते हैं इस लिए इन स्थानों के आस पास बिजली की भी उचित व्यवस्था की जाये। उन्होने अवाम से अपील की कि मुकद्दस रात इबादत की रात है। इसमें खुदा पाक आने वाले साल की रोजी, उम्र, जिन्दगी और मौत वगैरा के फैसले करते हैं इस लिए यह रात इबादत में गुजारनी चाहिए और फुजूल कामों से बचना चाहिए। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि आतिशबाजी, मोटर साइकिल स्टंट और अन्य खुराफात से लोगों को बचना चाहिए।
खुराफाती तत्वों पर रहेगी पैनी नज़र
डी०सी०पी० वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने मीटिंग में कहा कि शबे बरात के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर से बेहतर करायी जायेगी। इस सिलसिले में हम को उम्मीद है कि सब का सहयोग प्राप्त रहेगा। उन्होने कहा कि जिस तरह तमाम त्यौहारो में अमन व अमान कायम रहा है वैसे ही इस मौके पर भी रहेगा। क्योंकि लखनऊ के अवाम अमन पसन्द हैं और हर अवसर पर सूझ बूझ का प्रदर्शन करते है। ए०डी०सी०पी० धनंजय कुमार ने कहा कि शबे बरात के सिलसिले में पुलिस के चाक चौबन्द व्यवस्था रहेंगे और किसी भी किस्म की खुराफात और कानून की खिलाफ वर्जी नही होने दी जायेगी।उन्होने कहा कि विभिन्न स्तरों पर हमारी टीम की मीटिंगें हो रही हैं और पुलिसिंग के साथ ट्रेफिक की भी कोई कठिनाई न हो इस के लिए बैरीकेटिंग का भी इन्तिजाम किया जा रहा है।
कई विभागों के प्रतिनिधि रहे शामिल
मीटिंग में मौजूद नगर निगम, जल संस्थान, और लेसा के प्रतिनिधियों ने अपने पूरे सहयोग का यकीन दिलाया। मीटिंग का संचालन मौलाना सुफयान निजामी ने किया। मेहमानों का इस्तिकबाल अदनान शाहिद खान, मुनीब अलवी और कलीम खॉ ने किया और मेहमानों का शुक्रिया मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने अदा किया।