Advertisment

रक्षाबंधन के मद्देनज़र नगर आयुक्त ने दी स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने की सख्त हिदायत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए नगर निगम ने शहर में सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने की तैयारी कर ली है। नगर आयुक्त ने शुक्रवार को निर्देश जारी किए है।

author-image
Mohd. Arslan
Nagar Nigam

नगर निगम बिल्डिंग

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

रक्षाबंधन और आगामी त्यौहारों को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी ऑफिसर और सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के सख्त आदेश दिए हैं।

त्यौहारी कूड़े के लिए बढ़ाए जाएं सफाईकर्मी

नगर आयुक्त ने कहा कि त्यौहारों के दौरान शहर की स्वच्छता और सुंदरता को प्राथमिकता दी जाए ताकि नागरिकों और बाहर से आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि नालियों की सफाई, कूड़ा उठान, सड़क झाड़ू, बाजारों, धार्मिक स्थलों और पूजा पंडालों के आसपास विशेष सफाई की जाए। साथ ही, त्यौहार के समय बढ़ने वाले कचरे के त्वरित निस्तारण के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी और वाहन तैनात किए जाएं।

दो पालियों में सफाई कराने के निर्देश

गौरव कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी जोनों में सुबह और शाम दोनों पाली में सफाई कार्य अनिवार्य रूप से हो। प्रमुख बाजार क्षेत्रों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान लगाए जाएं और कचरे को समय पर उठाकर डंपिंग स्थल तक पहुंचाया जाए।

शहरवासियों से भी की अपील

नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि वे भी स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें, कचरा निर्धारित स्थान पर डालें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर लखनऊ के निर्माण में प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment