/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/hQD3HPLZHFSAFq0RiZbX.jpeg)
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महर्षि दयानन्द प्रशाल का उद्घाटन करते Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को आर्य समाज गणेशगंज, लखनऊ में महर्षि दयानन्द प्रशाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना करके समाज को नयी दिशा, मजबूती और आत्मविश्वास दिया। समाज को शिक्षित करने के उद्देश्य से देश भर में डीएवी कॉलेजों की स्थापना करायी। गौरव की बात है कि लखनऊ में भी डीएवी कॉलेज उत्कर्ष को छू रहा है। उन्होंने इन संस्थाओं की प्रगति के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
नवीन वातानुकूलित प्रशाल का उद्घाटन
इससे पहले आर्य समाज गणेशगंज के मंत्री मनमोहन तिवारी ने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 09 मई 1880 को आर्य समाज की स्थापना की थी। पितामह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रास बिहारी तिवारी, पिता पंडित मृगु दत्त तिवारी, चाचा पंडित चन्द्र दत्त तिवारी की परम्पराओं और मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए आर्य समाज के नवीन वातानुकूलित प्रशाल का उद्घाटन आज सम्पन्न हुआ। आर्य समाज के प्रधान डॉ सत्यकाम आर्य ने प्रतीक चिन्ह देकर उप मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजीव कुमार त्रिपाठी, इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय मिश्र, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर की प्रधानाचार्या डॉ लीना मिश्र, प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष डॉ केके पाण्डेय, अजय सिंह, देवेन्द्र नाथ मिश्र, सुधा शर्मा, शिक्षक संघ के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा और डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के वरिष्ठ शिक्षक एवं चित्रकार अवधेश मिश्र सहित स्थानीय व्यक्ति, शिक्षक व शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित थे।