Advertisment

उपराष्ट्रपति पद के इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पहुंचे लखनऊ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उपराष्ट्रपति पद के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान वह कांग्रेस के साथ सपा कार्यालय भी गए।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-26-14-36-39-38_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

सपा दफ्तर पहुंचे जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

भारत के उपराष्ट्रपति पद के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के लखनऊ आगमन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, प्रमोद तिवारी और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की उपस्थिति में उनका चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।

कांग्रेस कार्यालय में प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

इसके बाद जस्टिस सुदर्शन रेड्डी मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उनका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने कार्यालय प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

बंद कमरे में वरिष्ठ नेताओं संग चर्चा

इसके बाद जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस कार्यालय में ही  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’, सांसद प्रमोद तिवारी ,  किशोरी लाल शर्मा , इमरान मसूद , राकेश राठौर, तनुज पुनिया, विधायक वीरेन्द्र चौधरी , पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री नकुल दुबे जी, के साथ चुनाव पर गंभीर चर्चा की।

सपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कांग्रेस कार्यालय

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जिनका उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और बैठक में शामिल किया। इसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं संग जस्टिस रेड्डी को सपा कार्यालय ले गए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, आराधना मिश्रा भी मौजूद रही।

अखिलेश से मिलकर जताया आभार

Advertisment

सपा दफ्तर पहुंचे जस्टिस बी रेड्डी ने अखिलेश यादव से मिलकर उनका आभार जताया। अखिलेश यादव ने इस मौके पर उन्हें शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया। मंच से बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि लोहिया जी से हमने बहुत कुछ सिखा है। नेता जी के साथ रहकर हमने बहुत कुछ सिखा। मैं दक्षिण भारत से आता हूं लेकिन हिंदी में भाषण देना नहीं सीख पाया लेकिन कोशिश करते है और यह कोशिश जारी रहेगी। अखिलेश यादव को केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा करके इंडिया ब्लॉक ने उम्मीदवार चुना उसके लिए मै बहुत आभारी हूं और इसमें अखिलेश जी का बहुत बड़ा योगदान है। आगे बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि अभी दिल्ली में केजरीवाल जी से भी मिला था परसो मैं चेन्नई में भी था स्टालिन जी से मुलाकात हुई। हर रोज़ पार्लियामेंट में बात चित होती रहती है और मीडिया से भी बात होती रहती है। रेड्डी ने कहा कि अखिलेश जी ने एक बात आपके सामने रखा है कि ये कोई पॉलिटिकल इश्यू नहीं है हमें इससे अच्छा कैंडिडेट कहां मिलता ये बात तो अखिलेश जी बोल ही चुके हैं मै इस समय यहां आपके सामने बात कर रहा हु इसमें इनका बहुत बड़ा रोल है।

अखिलेश यादव ने बताया सबसे अच्छा उम्मीदवार

जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी का स्वागत करने के बाद अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने अपने भाषण में बोलते हुए कहा कि न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी जी का मैं स्वागत और आभार प्रकट करता हूं। अखिलेश यादव ने कहा कि आज जिन राजनीतिक परिस्थितियों में उप राष्ट्रपति का चुनाव हो सकता है और हम लोग जो न्याय की लड़ाई लड़ रहे है उसमें इस समय न्यायाधीष बी सुदर्शन रेड्डी से अच्छा उम्मीदवार कोई और नहीं हो सकता है।

Advertisment
Advertisment