Advertisment

India Pakistan War : कहीं हवन को कहीं नमाज, भारत और जवानों की हिफाजत के लिए उठे हजारों हाथ

India Pakistan War : मनकामेश्वर मंदिर परिसर में हुए शांति हवन में भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। सभी के हाथों में शहीद जवानों की तस्वीर लगे पोस्टर रहे। इस दौरान सेना के जवानों की तस्वीर लगाकर परिसर में शांति हवन किया गया।

author-image
Deepak Yadav
india pakistan tension

कहीं हवन को कहीं नमाज Photograph: (YBN)

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मोदी सरकार ने भारतीय सेना को पूरी तरह से छूट दे दी है। सेना लगातार पाकिस्तान पर हमला करके पहलगाम का बदला दे रही है। दो दिनों से भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच लखनऊ में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब देखे को मिली। मंदिर में जहां शहीद हुए जवानों के लिए हवन किया गया। वहीं ईदगाह में नमाजियों ने सेना के जवानों की सलामती की दुआ की।

शहीदों की तस्वीर लगाकर किया गया शांति हवन

मनकामेश्वर मंदिर परिसर में हुए शांति हवन में भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। सभी के हाथों में शहीद जवानों की तस्वीर लगे पोस्टर रहे। इस दौरान सेना के जवानों की तस्वीर लगाकर परिसर में शांति हवन किया गया। साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच फैले तनाव में भारतीय सेना की जीत और देशवासियों की रक्षा की कामना की गई। इस मौके पर मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरि ने कहा कि बीते 22 तारीख को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस तसरह से आतंकियों द्वारा हमारी माता-बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था, जिसके बाद हमारी भारतीय सेना के भाइयों ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर उसका बदला ले लिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के साथ साथ उसके आतंकियों को लाल कर दिया गया।

ईदगाह में देश के जवानों के लिए दुआ

ऐशबाग ईदगाह में नमाजियों ने जुमे की नमाज में सरहद पर डटे सेना के जवानों की रक्षा के लिए दुआ की। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सभी इमामों से जुमे की नमाज में जवानों की सलामती की दुआ करने की अपील की थी। इसके तहत देश और भारतीय सेना के सैनिकों की हिफाजत के लिए दुआ की गई। इस जंग में भारत को जीत मिले और ये जल्द समाप्त हो। जिससे फिर से देश और दुनिया में अमन का माहौल कायम हो। इसकी भी दुआ की गई है।

Advertisment
Advertisment