Advertisment

Indian railways : लखनऊ से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सुनहरा मौका, 30 जून से चलेगी भारत गौरव ट्रेन

यह ट्रेन उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, नासिक (त्र्यंबकेश्वर) और भीमाशंकर जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों तक जाएगी। यात्रा के दौरान ठहरने, भोजन और स्थानीय यात्रा की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी।

author-image
Abhishek Mishra
India railway

भारतीय ट्रेन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, विशेष संवाददाता। भगवान शिव के भक्तों के लिए एक सुनहरा मौका है। उत्तर भारत के श्रद्धालुओं को अब सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि भारतीय रेलवे 30 जून से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन गोरखपुर से रवाना होगी और लखनऊ समेत कई प्रमुख स्टेशनों से होते हुए श्रद्धालुओं को विभिन्न ज्योतिर्लिंग स्थलों तक लेकर जाएगी।

1 जुलाई की रात लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन

गोरखपुर से 30 जून को सुबह 9 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन 1 जुलाई की रात करीब 1:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। श्रद्धालु यहीं से अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे। ट्रेन गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी और ललितपुर जैसे स्टेशनों से होते हुए निकलेगी।

12 दिन में होंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

यह धार्मिक यात्रा कुल 11 रात और 12 दिनों की होगी, जिसमें श्रद्धालु उज्जैन (महाकालेश्वर), द्वारका (नागेश्वर), सोमनाथ, नासिक (त्र्यंबकेश्वर), और भीमाशंकर समेत अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। हर स्थल पर पर्याप्त समय मिलेगा जिससे श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान और स्थानीय भ्रमण का लाभ उठा सकें।

यात्रा में यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

ट्रेन में कुल 14 आधुनिक एलएचबी कोच होंगे, जिनमें 9 स्लीपर, 1 एसी द्वितीय श्रेणी, 1 एसी तृतीय श्रेणी, 2 जनरेटर-लगेज कोच और 1 पैंट्री कार शामिल है। पूरी यात्रा के दौरान खाने-पीने, ठहरने और लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी। सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। इस धार्मिक ट्रेन यात्रा की वापसी 8 जुलाई से शुरू होगी और अंतिम पड़ाव 11 जुलाई को गोरखपुर में होगा।

बुकिंग प्रक्रिया और संपर्क सूत्र

Advertisment

जो यात्री इस पावन यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे IRCTC गोमतीनगर (लखनऊ) कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment