/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/screenshot_2025-08-18-20-36-50-52_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-18-20-46-07.jpg)
लखनऊ में नगर निगम का चला बुलडोजर Photograph: (YBN)
लखनऊ शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।
हनुमान मंदिर से सटी अवैध दुकानों को तोड़ा गया
अभियान के अंतर्गत नगर निगम जोन-8 के हिन्द नगर मोहल्ले में पिपरखंड हनुमान मंदिर के समीप की साइड पटरी पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। इस स्थल पर कुछ लोगों द्वारा बांस-बल्लियों, टाट-पट्टी, गिट्टी-मौरंग और डाला डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह भूमि नगर निगम की स्वामित्व भूमि है, जिस पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। निगम ने इस भूमि पर भविष्य में पार्क निर्माण का प्रस्ताव रखा है।
यह अधिकारी मैदान में रहे मौजूद
जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में पुलिस बल, ईटीएफ और 296 टीम की मौजूदगी में अभियान चलाकर अतिक्रमित भूमि को खाली कराया गया। इस कार्रवाई के तहत लगभग 30 अवैध कब्जों को मौके पर ही हटाया गया और 20 गुमटियों एवं गिट्टी-मौरंग को जब्त किया गया।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अधिशासी अभियंता जोन-8 शील श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अवर अभियंता दीक्षा चौरसिया और राजेन्द्र कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुमित मिश्रा और मो० नईम, कर निरीक्षक देवी शंकर दुबे सहित नगर निगम की टीम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। आगे भी नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे, ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों को आम नागरिकों के लिए मुक्त कराया जाएगा।