Advertisment

Lucknow News : प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की जांच शुरू, बीएसए ने तीन दिन में मांगे दस्तावेज

बीएसए कार्यालय को कई शिकायतें मिली थीं कि एक ही मान्यता के आधार पर कई शाखाएं चलाई जा रही हैं। वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी पाए गए हैं जिनकी न तो बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता है और न ही वे आरटीई पोर्टल पर पंजीकृत हैं।

author-image
Abhishek Mishra
Private school

निजी स्कूल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में चल रहे सभी निजी स्कूलों की मान्यता को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राम प्रवेश की ओर से स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी कर मान्यता से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

दस्तावेज न देने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

बीएसए कार्यालय को कई शिकायतें मिली थीं कि एक ही मान्यता के आधार पर कई शाखाएं चलाई जा रही हैं। वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी पाए गए हैं जिनकी न तो बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता है और न ही वे आरटीई पोर्टल पर पंजीकृत हैं। बीएसए ने कहा कि निर्धारित समयसीमा में दस्तावेज न देने वाले स्कूलों के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

CBSE-ICSE से संबद्ध स्कूलों को भी लेनी होगी मान्यता

Advertisment

बीएसए ने बताया कि सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को भी कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता बेसिक शिक्षा परिषद से लेनी होती है। सभी स्कूल प्रबंधकों को यह जानकारी देनी होगी कि उनकी कितनी शाखाएं संचालित हैं और किन-किन शाखाओं को किस स्तर तक मान्यता प्राप्त है।

बिना अनुमति चल रही कक्षाएं भी जांच के दायरे में

अपर निदेशक बेसिक शिक्षा श्याम किशोर तिवारी ने कहा कि कई स्कूल बिना वैध अनुमति के अतिरिक्त विषय पढ़ा रहे हैं या अवैध तरीके से छात्रों को प्रवेश दे रहे हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना मान्यता के किसी भी विषय को पढ़ाना पूर्ण रूप से वर्जित है।

Advertisment

मान्यता न मिलने पर तत्काल बंद होंगी शाखाएं

बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता वाले स्कूलों की जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन स्कूलों की शाखाओं को मान्यता नहीं मिली है, वहां की शैक्षणिक गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाएंगी।

Advertisment
Advertisment